Shramik Sulabh Awas Yojana 2025: घर बनाने के लिए सरकार दे रही 1,50,000 रुपये, जल्द करें आवेदन

Shramik Sulabh Awas Yojana 2025: राजस्थान सरकार अपने राज्य के गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को घर बनाने के लिए श्रमिक सुलभ आवास योजना का लाभ दे रही है। इस स्कीम की मदद से राज्य के सभी पात्र परिवारों को पक्के का मकान बनाने का अवसर मिलेगा।

ऐसे मे राजस्थान के उन सभी परिवारों को श्रमिक सुलभ आवास योजना के लिए आवेदन करना चाहिए जिन्हें प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। वहीं, जो लोग पहले ही इसका लाभ ले चुके हैं उन्हें फिर से इसका लाभ नहीं मिलेगा।

श्रमिक सुलभ आवास योजना के तहत पक्के का मकान बनाने के लिए सरकार की तरफ से 1,50,000 रुपये की आर्थिक मदद की जाती है। राजस्थान के जो भी परिवार इसका लाभ उठाने के लिए इच्छुक है उन्हें यह लेख अंत तक पढ़ने की जरूरत है, क्योंकि आगे हमने इसकी सभी जानकारी विस्तार से दी है।

Shramik Sulabh Awas Yojana 2025

राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए श्रमिक सुलभ आवास योजना की शुरुआत की थे। उसके बाद राज्य के बहुत सारे लोगों ने इसका फायदा उठाया है। इस स्कीम की वजह से राजस्थान के बहुत सारे परिवार खुद के लिए पक्के का मकान बनवाने मे सफल हो पाए हैं।

राजस्थान के जो भी पात्र लोग इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसके बाद जब उसका नाम इसकी सूची मे आएगा तब उन्हें अलग-अलग किस्तों के माध्यम से कुल 1,50,000 रुपये का लाभ दिया जाएगा। फिर लाभार्थी उन पैसों की मदद से अपने लिए पक्के का मकान बना सकते हैं।

श्रमिक सुलभ आवास योजना का उद्देश्य क्या है?

फिलहाल राजस्थान में बहुत सारे ऐसे गरीब परिवार है जिनकी आर्थिक स्थिति उम्मीद से भी ज्यादा खराब है। इस वजह से वो चाहकर भी अपने लिए मकान नहीं बनवा पा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए वहां की सरकार ने श्रमिक सुलभ आवास योजना की शुरुआत की है ताकि राज्य के सभी गरीब परिवारों के पास खुद का पक्के का मकान हो। मैं आपको एक चीज बता दूं कि इस स्कीम के तहत उन लोगों को लाभ नहीं मिल पाएगा जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका है।

श्रमिक सुलभ आवास योजना की कुछ लाभ व विशेषताएं

राजस्थान के जिन-जिन लोगों को श्रमिक सुलभ आवास योजना के बारे मे कोई जानकारी नहीं है उन्हें इसकी लाभ एवं विशेषताओं के बारे मे भी कुछ मालूम नहीं होगी। इसी वजह से हमने उसके बारे मे नीचे बताया है :-

  • इस योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2016 को राजस्थान सरकार द्वारा किया गया था।
  • इसी वजह से इसका लाभ भी सिर्फ राजस्थान के पात्र लोगों को दिया जाता है।
  • इस स्कीम के तहत पात्र लोगों को घर बनाने के लिए 1,50,000 रुपये दिए जाते हैं।
  • श्रमिक सुलभ आवास योजना की वजह से राज्य के ज्यादा से ज्यादा गरीब परिवारों के पास पक्के का मकान होगा।
  • इस स्कीम का लाभ सिर्फ उन्ही लोगों को मिलेगा जिन्हें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला होगा।
  • लाभार्थी को इसका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन की मददद से आवेदन करना होगा।

Shramik Sulabh Awas Yojana की पात्रता क्या है?

राजस्थान सरकार इस योजना की शुरुआत करते समय यह भी ध्यान रखा है कि इसका लाभ किन-किन लोगों को दिया जाएगा। इसी वजह से उन्होंने इसकी कुछ पात्रता निर्धारित की है। तो चलिए आगे हम जानते हैं कि इस स्कीम का लाभ किन-किन लोगों को मिल सकता है :-

  • इस स्कीम का लाभ उठाने वाला व्यक्ति राजस्थान का निवासी होना आवश्यक है।
  • इसके अलावा लाभार्थी को संनिर्माण कर्मकार मंडल में कम से कम एक वर्ष से हिताधिकारी के रूप में पंजीकृत होना आवश्यक है।
  • लाभार्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा घर बनाने के लिए उनके पास खुद की भूमि होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
  • लाभार्थी को पहले से पीएम आवास योजना का लाभ न मिला हो।

श्रमिक सुलभ आवास योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को ऑनलाइन या ऑफलाइन की मदद से आवेदन करना होगा, जिस वजह से उस दौरान उन्हें कई डॉक्यूमेंट भी देने होंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने उन सभी दस्तावेजों की जानकारी नीचे दी है :-

  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थी के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • उसके बाद उनके पास श्रमिक पंजीयन कार्ड होना अनिवार्य है।
  • फिर उन्हें खुद का बीपीएल कार्ड भी देना पड़ेगा।
  • इसके अलावा लाभार्थी को जाति प्रमाण पत्र भी देना होगा।
  • इन सबके बाद उन्हें निवास प्रमाण भी देने होंगे।
  • फिर लाभार्थी को आय प्रमाण पत्र भी देने होंगे।
  • आवेदनकर्ता को खुद का चालू मोबाइल नंबर भी देना पड़ेगा।
  • इसके अलावा उन्हें खुद का बैंक खाता विवरण देना होगा।
  • फिर अंत में लाभार्थी को पासपोर्ट साइज फोटो देना पड़ेगा।

Shramik Sulabh Awas Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

श्रमिक सुलभ आवास योजना के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दो तरीकों से आवेदन किया जाता है, लेकिन हमने इस लेख में इसकी ऑनलाइन प्रक्रियाओं के बारे में बताया है। अगर आप भी खुद से इस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं तो नीचे दी गई स्टेप को अच्छी तरह पढ़िए :-

  • आवेदन करने के लिए लाभार्थी को सबसे पहले राजस्थान सरकार के श्रम विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब वहां पर मौजूद BOCW Board के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर उस वेबसाइट पर मौजूद स्कीम के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • उसके बाद श्रमिक सुलभ आवास योजना के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगी।
  • उस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • उसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • फिर अंत में उस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • इस तरह आप भी Shramik Sulabh Awas Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment